Type Here to Get Search Results !

भारतीय नौसेना (SSR/MR) भर्ती 2025 | Indian Navy Recruitment 2025-26

भारतीय नौसेना (Indian Navy) ने SSR और MR पदों 

पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। 10वीं और 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए यह एक शानदार अवसर है। यहाँ आपको पात्रता, आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया और महत्वपूर्ण तिथियों की पूरी जानकारी मिलेगी।


भारतीय नौसेना अग्निवीर (SSR/MR) भर्ती 2025
» विभाग का नाम इंडियन नेवी अग्निवीर
» बैच नंबर 02/2025, 01/2026 & 02/2026
» पद का नाम अग्निवीर (SSR/MR)
» पदों की संख्या NA
» आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
» जॉब लेवल केंद्रीय
» नौकरी श्रेणी सरकारी नौकरी
» कैटेगरी Central Govt Jobs
» नौकरी स्थान भारत
» कौन आवेदन कर सकता है? सभी भारतीय नागरिक
» ऑफिसियल वेबसाइट joinindiannavy.gov.in
» विज्ञापन (SSR)
» विज्ञापन (MR)



👇महत्वपूर्ण दिनांक (Important Dates)

» ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ तिथि 29 मार्च 2025
» ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 10 अप्रैल 2025
» लिखित परीक्षा दिनांक मई 2025
» प्रवेश पत्र (Admit Card) जारी दिनांक बहुत जल्द...
» रिजल्ट (Result) जारी दिनांक बहुत जल्द...
» प्रवेश पत्र डाउनलोड लिंक
» रिजल्ट डाउनलोड लिंक

Agniveer Age Limit:- अग्निवीर नेवी के लिए आवेदक की आयु निम्नानुसार होनी चाहिए।

बैच का नाम जन्मतिथि
» 02/2025 बैच 1 सितंबर 2004 से 29 फरवरी 2008 के बीच
» 01/2026 1 फरवरी 2005 से 31 जुलाई 2008 के बीच
» 02/2026 बैच 1 जुलाई 2005 से 31 दिसंबर 2008 के बीच


👇प्रतिमाह वेतन (Salary)

Agniveer Salary:- इंडियन नेवी अग्निवीर में जिन उम्मीदवारों का चयन होगा उन्हें केंद्रीय सरकार द्वारा निम्नानुसार सैलरी दिया जावेगा।

वर्ष (Year) प्रतिमाह वेतन
» प्रथम वर्ष ₹30,000/-
» दुसरा वर्ष ₹33,000/-
» तीसरा वर्ष ₹36,500/-
» चौथा वर्ष ₹40,000/-

इसके अतिरिक्त सरकार द्वारा एक साथ लाखों रुपये एक साथ दिए जाते है, विभागीय विज्ञापन में जानकारी दी गई है।



👇आवेदन शुल्क (Application Fee)

Agniveer Application Fee:- भारतीय नौसेना अग्निवीर की ऑनलाइन आवेदन फीस नीचे दर्शाया गया है। ऑनलाइन शुल्क वेबसाइट पर नेट बैंकिंग, UPI, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड के माध्यम से पेमेंट कर सकते हैं।

आवेदन शुल्क
सामान्य/EWS ओबीसी एससी / एसटी
₹550/- ₹550/- ₹550/-



👇पद डिटेल्स (Vacancy Details)

पदों का नाम पदों की संख्या
★ अग्निवीर SSR NA
★ अग्निवीर MR NA
कुल पद दर्शाया नहीं गया है



👇शैक्षणिक योग्यता (Eligibility)

पद का नाम शैक्षणिक योग्यता
अग्निवीर SSR » मान्यता प्राप्त बोर्ड से 50% अंकों के साथ कक्षा 12वीं गणित एवं भौतिकी होनी चाहिए।
अग्निवीर MR » मान्यता प्राप्त बोर्ड से 50% अंकों के साथ 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।



👇ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें?

ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें➲ ऑनलाइन आवेदन लिंक निचे दिया गया है Agniveer Navy SSR/MR Bharti 2025 के लिए आवेदन कैसे भरें की स्टेप बाय स्टेप जानकारी नीचे दिया गया है।

रजिस्ट्रेशन लिंक
लॉगिन लिंक
» ऑनलाइन आवेदन लिंक ऊपर दिया गया है उसे क्लिक करें।
» लॉगिन या रजिस्ट्रेशन करें। (पहले से रजिस्टर है तो लॉगिन करें अन्यथा रजिस्ट्रेशन बटन पर क्लिक करें और आगे बढ़ें)
» अपनी संपूर्ण जानकारी सही-सही दर्ज करें।
» अपनी समस्त दस्तावेज (JPG, PNG, PDF) फॉर्मेट में अपलोड करें।
» विभाग द्वारा निर्धारित शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें।
» सभी जानकारी और दस्तावेज अपलोड करने के बाद SUBMIT सबमिट बटन पर क्लिक करें।
» अब आपके आवेदन सफलतापूर्वक सबमिट हो चुका होगा।
» भविष्य के लिए आवेदन फार्म को प्रिंट कर ले। (एडमिट कार्ड/रिजल्ट के दिन काम आएगा)

 Note! यदि आप ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पाते तो अपने नजदीकी ऑनलाइन सेंटर से संपर्क करें।


📂ऑनलाइन हेतु आवश्यक दस्तावेज

Agniveer Onilne Form Document:- भारतीय नौसेना अग्निवीर में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज तैयार रखें।

➲ आवेदक का आधार कार्ड
➲ आवेदक का कलर फोटो तथा सिग्नेचर
➲ आवेदक का मोबाइल नंबर तथा ईमेल आईडी। (आधार लिंक मोबाइल)
➲ शैक्षणिक योग्यता (10वीं, 12वीं) अंकसूची
➲ आरक्षित वर्ग के लिए जाति प्रमाण पत्र
➲ अन्य आवश्यक दस्तावेज
➲ अन्य जानकारी विभागीय विज्ञापन Notification में मिल जाएगी।



👇चयन प्रक्रिया (Selection Process)

Agniveer Selection Process:- अग्निवीर SSR & MRपदों पर चयन होने के लिए अभ्यर्थियों को निम्नलिखित नियुक्ति प्रक्रिया से गुजरना होगा।

➲ विभाग द्वारा चयन प्रक्रिया दो चरणों में होगी (प्रथम चरण एवं द्वितीय चरण)
➲ प्रथम चरण- पहले चरण में कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन परीक्षा (INET) आयोजित होगी।
➲ द्वितीय चरण- प्रथम चरण में उत्तीर्ण उम्मीदवारों को दूसरे चरण शारीरिक दक्षता परीक्षा (PFT), लिखित परीक्षा एवं मेडिकल परीक्षा के लिए बुलाया जायेगा।
➲ चरण दो लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर चयन सूची (रिजल्ट) जारी की जाएगी।
सरकारी नौकरी से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए विभाग द्वारा जारी Agniveer Notification को अच्छी तरीका से अवलोकन कर लें।


🏋🏻शारीरिक मापदंड (PFT)

शारीरिक मापदंड
इवेंट्स पुरुष महिला
ऊंचाई (Height) 157cms 157cms
दौड़ 6 मिनट 30 सेकंड 08 मिनट
उठक-बैठक 20 15
पुश-अप 15 10
शिट-अप 15 10



👇लिखित परीक्षा पैटर्न & सिलेबस

Agniveer Exam Pattern:- अग्निवीर नौसेना ऑनलाइन आवेदन भरने वाले सभी कैंडिडेट का विभाग द्वारा लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाना है। जो निम्नानुसार है

प्रथम चरण INET कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन परीक्षा होगी।
प्रथम चरण लिखित परीक्षा में कुल 100 प्रश्न होंगे प्रत्येक पर 01 अंक होगा।
प्रश्न पत्र हिंदी और अंग्रेजी में होंगे। प्रश्न वस्तुनिष्ठ टाइप के होंगे।
SSR- प्रश्न पत्र में चार खंड होंगे अर्थात अंग्रेजी, विज्ञान और गणित एवं सामान्य जागरूकता।
MR- प्रश्न पत्र में दो खंड होंगे अर्थात विज्ञान और गणित एवं सामान्य जागरूकता।
SSR- प्रश्न पत्र की समय अवधि 01 घंटे की होगी।
MR- प्रश्न पत्र की समय अवधि 30 मिनट की होगी।
SSR- प्रश्न पत्र 12वीं के स्तर का होगा।
MR- प्रश्न पत्र 10वीं के स्तर का होगा।
परीक्षा में ऋणात्मक अंकन का प्रावधान है अर्थात गलत उत्तर देने पर 1/4 अंक काटे जायेंगे।
 

चरण-II लिखित परीक्षा पैटर्न

अग्निवीर SSR परीक्षा

अग्निवीर MR परीक्षा

 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Ads Area