Type Here to Get Search Results !

छत्तीसगढ़ प्रयोगशाला परिचारक भर्ती 2025 CG Vyapam Lab Attendant : ऑनलाइन आवेदन शुरू, 30 जून तक करें आवेदन

Cg Prayogshala Paricharak Bharti 2025: प्रयोगशाला परिचारक भर्ती के लिए आवेदन शुरू, Apply Now


Follow Us Buttons

Follow Us

Cg Prayogshala Paricharak Bharti 2025: छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए एक और सुनहरा अवसर सामने आया है। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (CG Vyapam) ने उच्च शिक्षा संचालनालय, नवा रायपुर के अंतर्गत आने वाले शासकीय कॉलेजों एवं संस्थानों में प्रयोगशाला परिचारक (Lab Attendant) पदों की भर्ती हेतु HCIV25 कोड के अंतर्गत लिखित परीक्षा का आयोजन करने जा रहा है। यह भर्ती विशेष रूप से राज्य के युवाओं को रोजगार प्रदान करने के उद्देश्य से की जा रही है। इस भर्ती प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 09 जून 2025 से शुरू हो चुकी है और 30 जून 2025 तक आवेदन किया जा सकता है। ऐसे अभ्यर्थी जो विज्ञान प्रयोगशालाओं में सहायक के रूप में कार्य करना चाहते हैं, उनके लिए यह एक बेहतरीन अवसर है। इस लेख में आपको आवेदन प्रक्रिया से लेकर परीक्षा तिथि, पात्रता, फीस रिफंड प्रक्रिया और अन्य जरूरी जानकारी आसान भाषा में दी जा रही है, जिससे आप बिना किसी भ्रम के इस भर्ती में हिस्सा ले सकें।

Cg Prayogshala Paricharak Bharti 2025: Overview

विवरण जानकारी
भर्ती का नाम CG Lab Attendant Bharti 2025 (HCIV25)
विभाग उच्च शिक्षा संचालनालय, छत्तीसगढ़
संगठन छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (CG Vyapam)
पद का नाम प्रयोगशाला परिचारक (Lab Attendant)
भर्ती प्रक्रिया लिखित परीक्षा के माध्यम से
आवेदन प्रक्रिया केवल ऑनलाइन
राज्य छत्तीसगढ़
पात्रता छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय निवासी
आधिकारिक वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in
आधिकारिक Notification डाउनलोड करें

Read More: CG Vyapam Abkari Aarakshak Bharti 2025

Cg Prayogshala Paricharak Bharti 2025: Important Dates

कार्यक्रम तिथि
ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ 09 जून 2025 (सोमवार)
आवेदन की अंतिम तिथि 30 जून 2025 (सोमवार) शाम 5:00 बजे
त्रुटि सुधार (एडिट) की अंतिम तिथि 03 अगस्त 2025 (रविवार)
परीक्षा तिथि (संभावित) 28 जुलाई 2025
प्रवेश पत्र जारी होने की तिथि परीक्षा से कुछ दिन पूर्व
परीक्षा केंद्र 33 जिला मुख्यालयों में

Cg Prayogshala Paricharak Bharti 2025: Post Details

पद का नाम श्रेणी कुल पद
प्रयोगशाला परिचारक (Lab Attendant) चतुर्थ श्रेणी 880

Cg Prayogshala Paricharak Bharti 2025: न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता

प्रयोगशाला परिचारक –
किसी मान्यता प्राप्त मंडल / संस्था से हायर सेकेंडरी (10+2) परीक्षा उत्तीर्ण।

भृत्य –
किसी मान्यता प्राप्त मंडल / संस्था से पांचवीं परीक्षा उत्तीर्ण

चौकीदार –
किसी मान्यता प्राप्त मंडल / संस्था से पांचवीं परीक्षा उत्तीर्ण

सफाई कर्मी –
किसी मान्यता प्राप्त मंडल / संस्था से पांचवीं परीक्षा उत्तीर्ण

आयु सीमा:
  • छत्तीसगढ़ के मूल / स्थानीय निवासी अभ्यर्थी की आयु दिनांक 01.01.2023 को 18 वर्ष से कम तथा 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए
अतिरिक्त छूटें:

2.1 यदि शासन द्वारा समय-समय पर जारी निर्देशों के तहत अभ्यर्थी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग (गैर-क्रीमीलेयर) से संबंधित हैं, तो अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट प्राप्त होगी।

2.2 सामान्य प्रशासन विभाग के आदेश क्रमांक एफ 3-1/2016/1-3, नवा रायपुर, दिनांक 17.03.2017 के अनुसार केवल छत्तीसगढ़ की स्थानीय महिलाओं को अधिकतम आयु सीमा में 10 वर्ष की छूट मिलेगी।

2.3 अन्य राज्य की विधवा, परित्यक्ता तथा तलाकशुदा महिलाओं को भी अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी।

Cg Prayogshala Paricharak Bharti 2025: How to Apply

  1. https://vyapam.cgstate.gov.in पर जाएं
  2. “Online Application – HCIV25 ” लिंक पर क्लिक करें
  3. Profile Registration करें (पहले से नहीं है तो)
  4. Application Form ध्यानपूर्वक भरें
  5. आवश्यक डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें
  6. ऑनलाइन शुल्क का भुगतान करें
  7. फॉर्म को SUBMIT कर उसका प्रिंट निकालें

Cg Prayogshala Paricharak Bharti 2025: Application Fee

श्रेणी शुल्क
सामान्य वर्ग ₹350/-
पिछड़ा वर्ग (OBC) ₹250/-
SC/ST वर्ग ₹200/-

परीक्षा शुल्क :- अभ्यर्थी द्वारा ऑनलाइन आवेदन करते समय निर्धारित परीक्षा शुल्क का भुगतान ऑनलाइन पध्दति से करना है, साथ ही परीक्षा में उपस्थित होने पर आपका आवेदन शुल्क सम्बंधित बैंक अकाउंट वापस किया जायेगा।

Cg Prayogshala Paricharak Bharti 2025: Exaam Pattern

परीक्षा पद्धति :

(1) लिखित परीक्षा में एक प्रश्न पत्र होगा।

(2) प्रश्न पत्र में कुल 100 प्रश्न होंगे तथा प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा।

(3) प्रश्न पत्र कुल 100 अंको का होगा।

(4) सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के बहुविकल्पीय होंगे।

(5) लिखित परीक्षा की कुल अवधि 02:00 घंटे की होगी।

Cg Prayogshala Paricharak Bharti 2025: Syllabus

Cg Prayogshala Paricharak Bharti 2025

Cg Prayogshala Paricharak Bharti 2025: Important Points

1.विभाग द्वारा चतुर्थ श्रेणी के विभिन्न पदों हेतु सीधी भर्ती के लिए दिनांक 12.10.2023 से 10.11.2023 तक ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए थे।

2.शासन के निर्देशानुसार इन पदों हेतु प्राप्त आवेदनों पर लिखित परीक्षा का आयोजन छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम), रायपुर द्वारा किया जाएगा।

3.अभ्यर्थी को अपने आवेदन पत्र क्रमांक को व्यापम की वेबसाइट पर प्रमाणित करना अनिवार्य होगा।

4.जो अभ्यर्थी निर्धारित समय-सीमा में अपने आवेदन पत्र को व्यापम की वेबसाइट पर प्रमाणित नहीं करेंगे, उनका आवेदन पत्र स्वतः अमान्य हो जाएगा।

5.अभ्यर्थक को अपने आवेदन में किसी भी प्रकार का संशोधन करने का अधिकार नहीं होगा।

6.आवेदन पत्र को प्रमाणित करने संबंधित आवश्यक निर्देश एवं तिथि आदि की सूचना व्यापम की वेबसाइट और समाचार पत्रों के माध्यम से जारी की जाएगी।

7.लोकसभा निर्वाचन हेतु लागू आचार संहिता समाप्त होने के पश्चात ही उच्च शिक्षा विभाग, व्यापम की वेबसाइट एवं समाचार पत्रों में परीक्षा संबंधी जानकारी प्रकाशित की जाएगी।

8.अभ्यर्थक आचार संहिता समाप्त होने के पश्चात विभाग एवं व्यापम की वेबसाइट का नियमित अवलोकन करते रहें।

9.विज्ञापन में जारी सभी निर्देश एवं शर्तें यथावत रहेंगी।

Cg Prayogshala Paricharak Bharti 2025: Important Links

Home यहां क्लिक करें
आधिकारिक वेबसाइट यहां क्लिक करें
आधिकारिक Notification डाउनलोड करें
News Paper Advertisement डाउनलोड करें
Vyapam Pariksha Nirdesh डाउनलोड करें
Syllabus डाउनलोड करें
वाट्सअप ग्रुप ज्वाइन यहां क्लिक करें

Cg Prayogshala Paricharak Bharti 2025: Name List

सूची डाउनलोड
सूची A से C डाउनलोड
सूची D से H डाउनलोड
सूची I से L डाउनलोड
सूची M से P डाउनलोड
सूची Q से S डाउनलोड
सूची T से Z डाउनलोड

 

 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Ads Area